भारतीय रिज़र्व बैंक ने ऋणों से संबंधित निदेशों का पालन नहीं करने के लिए जिला हिसोली के बासमतनगर स्थित “जयप्रकाश नारायण नागरी सहकारी बैंक” पर फाइन लगाया है।
आरबीआई द्वारा जारी पूर्वोक्त निर्देशों का पालन करने में बैंक की विफलता के लिए आरबीआई की निहित शक्तियों के प्रयोग करते हुए जुर्माना लगाया गया है।
आरबीआई की विज्ञप्ति के अनुसार, यह कार्रवाई विनियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है और इसका उद्देश्य बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता को बताना नहीं है।