अन्य खबरें

प्रत्येक एफपीओ की न्यूनतम सदस्य संख्या होगी 300 : तोमर

मैदानी क्षेत्रों के मामले में प्रति एफपीओ की न्यूनतम सदस्यों की संख्या 300 होगी; उत्तर-पूर्वी और पहाड़ी क्षेत्र में यह 100 होगी। यह बात केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में कही।

तोमर ने कहा कि इस योजना के तहत, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उत्तर पूर्व और पहाड़ी क्षेत्रों को पर्याप्त समर्थन दिया जाए, ताकि ऐसे क्षेत्रों में उपलब्ध विशेष जनशक्ति और विशेषज्ञता की कमी को पूरा किया जा सके।

योजना के तहत, 2020-21 में कुल 2000 एफपीओ का गठन किया जाना प्रस्तावित है। कोई राज्यवार लक्ष्य तय नहीं किया गया है क्योंकि उचित उत्पादन समूहों के आधार पर एफपीओ का गठन किया जाएगा।

केंद्रीय बजट 2019-20 में घोषणा के अनुसरण में, भारत सरकार ने 10,000 नए एफपीओ बनाने और बढ़ावा देने के लिए “किसान उत्पादन संगठनों (एफपीओ) के गठन और संवर्धन” नामक एक केंद्रीय क्षेत्र योजना को मंजूरी दी है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close