उर्वरक सहकारी संस्था इफको ने गुरुग्राम में अपने उर्वरक प्रबंधन विकास संस्थान (एफ़एमडीआई) में सैनिटाइजेशन बूथ की स्थापना की है।
कोरोना से निपटने में कॉरपोरेट्स से आगे बढ़कर, कई सहकारी समितियों ने अपने कार्यालयों में और उसके आसपास डिसइन्फेक्शन टनल की स्थापना की है।
सहकारी क्षेत्र में सनमती सहकारी बैंक के सहयोग से महाराष्ट्र स्थित काजिस बैंक ने सबसे पहले डिसइन्फेक्शन टनल की स्थापना की थी।
बाद में, उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने डिसइन्फेक्शन टनल स्थापित किया था।
इफको के बूथ के बारे में ट्वीट करते हुए इसके एमडी डॉ यूएस अवस्थी ने लिखा, “इफको में हम कर्मचारियों और हर आने-जाने वाले की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं। हाल ही में, गुरुग्राम में फर्टिलाइजर मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफ़एमडीआई) में एक सैनिटाइजेशन बूथ लगाया”।
इसके लिये अवस्थी के कई अनुयायियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें धन्यवाद दिया।