अन्य खबरें

इफको की ऑनलाइन कवि गोष्ठी 25 जून को

लॉकडाउन की थकान कम करने की दिशा मेंकिसानों की सहकारी संस्था ‘इफको’ ने अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया हैजिसमें हिंदी साहित्य जगत के मूर्धन्य लोग भाग लेंगे।

सम्मेलन 25 जून, 2020 की शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक होगा। “संगीत संध्या” कार्यक्रम Youtube, Instagram,  Facebook सहित विभिन्न चैनलों पर उपलब्ध होगा।

इफको की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है, “इस कठिन समय मेंइफको 25 जून, 2020 को शाम 4 बजे से 10 बजे तक किसानोंसहकारी लोगों और कला प्रेमियों के लिए एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन/संगीत संध्या का आयोजन कर रहा है। भारत के प्रसिद्ध कविगायक और कलाकार इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे।

कार्यक्रमों को मोबाइल उपकरणोंलैपटॉपडेस्कटॉप और स्मार्ट टीवी का उपयोग करके इफ्को के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से घरकार्यालय या कहीं भी लाइव देखा जा सकता है। आपसे अनुरोध है कि कृपया हमसे जुड़ें और अपने परिवार और दोस्तों के साथ भी इसे साझा करें”, विज्ञप्ति के मुताबिक।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close