बोलियां प्रस्तुत करने के लिए अंतिम तिथि 28 जुलाई है, कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस में कहा.
एमएमटीसी ने – न्यू मंगलौर और तूतीकोरिन बंदरगाहों पर इस साल अगस्त और जनवरी, 2012 के बीच जटिल उर्वरकों की पांच किस्मों के वितरण की मांग की है.
सरकारी अनुमान के मुताबिक, उर्वरक की अनुमानित मांग चालू खरीफ के फसल वर्ष में 28,8 लाख टन की है जो पिछले साल की इसी अवधि की मांग से 4 फीसदी अधिक है.