ताजा खबरें

महाराष्ट्र में सहकारी चुनाव स्थगित: पुराने बोर्ड को बने रहने की अनुमति

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य की सहकारी समितियों के चुनाव स्थगित करने और नई समितियों के गठन तक पुराने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को पद पर बने रहने की अनुमति देते हुए एक अध्यादेश को तत्काल प्रभाव से प्रख्यापित किया है।

इस संबंध में जारी एक अधिसूचना में लिखा है, “कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारणदेश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद 24.03.2020 से सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों पर विराम लगा गया है। लॉकडाउन के कारणराज्य में सहकारी समितियों के कामकाज पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। सहकारी समितियों को अब सीमित कर्मचारियों की मदद से चलाया जा रहा है।

महाराष्ट्र सहकारी समिति अधिनियम, 1960 के प्रावधानों और इसके तहत बनाए गए नियमों के अनुसारएक निर्दिष्ट समय सीमा के भीतर सहकारी समितियों की कमेटी के लिए चुनाव कराना अनिवार्य है। हालांकिमहामारी कोविड-19 के प्रकोप के कारणनिर्दिष्ट समय-सीमा के भीतर इस तरह के चुनाव कराना संभव नहीं है”, अधिसूचना में आगे लिखा है।

उक्त अधिनियम की धारा 73एएए की उप-धारा (3) के प्रावधानों के अनुसार, ‘कमेटी के निर्वाचित सदस्यों के कार्यकाल की अवधि उनके चुनाव की तारीख से पांच वर्ष तक है। अधिनियम की धारा 73सीबी की उप-धारा (15) के अनुसार एक निश्चित समय सीमा के भीतर सहकारी समितियों की कमिटी के लिए चुनाव कराने होने चाहिए है।

राज्य सरकार ने कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए, 17 जून 2020 से तीन महीने की अवधि के लिए राज्य में सभी सहकारी समितियों के चुनाव स्थगित करने के लिए 17 जून, 2020 को एक आदेश जारी किया था।

वर्तमान परिदृश्य मेंएक निर्धारित अवधि के भीतर सहकारी समितियों की कमेटी के लिए चुनाव कराना संभव नहीं है। अतः यह उचित समझा गया कि मौजूदा अधिनियम को सक्षम करने के दृष्टिकोण सेउक्त अधिनियम की धारा 73एएए(3) और 73 सीबी में संशोधन कर कमेटी के सदस्यों के कार्यालय को तब तक जारी रखा जाय, जब तक विधिवत चुनाव सम्पन्न नहीं हो जाते हैं और इस तरह कमेटी के चुनाव स्थगित कर दिया गया, अधिसूचना के मुताबिक।

चूंकि राज्य विधानमंडल के दोनों सदन सत्र में नहीं हैं और महाराष्ट्र के राज्यपाल संतुष्ट हैं कि ऐसी परिस्थितियाँ मौजूद हैं जिनके तहत महाराष्ट्र सहकारी समिति अधिनियम, 1960 में संशोधन के लिए तत्काल कार्यवाही आवश्यक है; अतः पूर्वोक्त प्रयोजनों के लिएइस अध्यादेश को प्रख्यापित किया जाता है”, अधिसूचना में आगे कहा गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close