किसान कल्याण और कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के एमडी प्रदीप नीखरा को 100 करोड़ रुपये की सैद्धांतिक मंजूरी का पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि इस राशि से 351 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों को बहुउद्देशीय समितियों में परिवर्तित किया जाएगा।
मंत्री श्री पटेल ने बताया कि नाबार्ड द्वारा प्रदान की गई इस राशि से किसान प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के माध्यम से भंडारण, ग्रेडिंग, छंटाई और अन्य कृषि संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा, लोगों को ई-मंडियों की सुविधा भी मिलेगी। उक्त राशि को एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (एआईएफ) के तहत प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर नाबार्ड की मुख्य महाप्रबंधक सुश्री टीएसजी गेन, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री के के सिंह, आयुक्त सहकारिता श्री आशीष सक्सेना, महाप्रबंधक श्री दुष्यंत सिंह चौहान, श्री वाई एन महादेविया और श्री एम आई खान भी उपस्थित थे।