मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक सुरेंद्र प्रभाकर को जांच में आरोपी पाया गया है।
इस मामले की जांच राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत के निर्देश पर सहकारिता विभाग के अतिरिक्त रजिस्ट्रार आनंद शुक्ला ने की थी।
प्रभाकर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट सौर ऊर्जा प्लांट की स्थापना के नाम पर पैसा कमाने का आरोप है।
प्रभाकर के खिलाफ अपने पद का दुरुपयोग करने, बैंक के ग्राहक को परेशान करने और बैंक की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने एवं पैसे की मांग करने की शिकायतें थीं।
स्मरणीय है कि उत्तरकाशी निवासी अमोद पंवार ने मामले की शिकायत सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत से की थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि प्रभाकर ने सौर परियोजना के लिए ऋण की एवज में रिश्वत की मांग की थी।