आरबीआई के निर्देशकों के केंद्रीय बोर्ड की गुरुवार को मुंबई में बैठक हुई. इसमें देश में प्रमुख आर्थिक, मौद्रिक और वित्तीय विकास की समीक्षा हुई.
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि बैठक के दौरान फसल ऋण, फसल बीमा, वित्तीय समावेश, सहकारी बैंक और महाराष्ट्र में ऋण जमा अनुपात जैसे मुद्दों पर विचार – विमर्श किया गया.
बैठक रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव की अध्यक्षता में हुई. उप राज्यपाल के.सी. चक्रबर्ती और सुबीर गोकर्ण भी बैठक में मौजूद थे, रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा.
इसके अलावा, बैठक में कौशिक बसु, आर्थिक मामलों के सचिव आर गोपालन और मुख्य आर्थिक सलाहकार ने भाग लिया.
बोर्ड की बैठक से एक दिन पहले, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की बुलाई विशेष बैठक में सुब्बाराव ने महाराष्ट्र राज्य सरकार और बैंकरों के अधिकारियों से मुलाकात की.