इफको की पारादीप और आंवला इकाई को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2020 से नवाजा गया है। संस्था के एमडी डॉ यू.एस.अवस्थी ने दोनों इकाइयों को इसके लिए बधाई दी।
यह पुरस्कार केंद्रीय विद्युत, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा, कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आर. के. सिंह द्वारा इकाइयों के प्रमुखों को वर्चुअली दिया गया।
ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी द्वारा इफको की ओडिशा स्थित पारादीप यूनिट को कॉम्प्लेक्स फर्टिलाइजर में नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन अवार्ड्स 2020 में प्रथम पुरस्कार मिला, जबकि उत्तर प्रदेश आंवला -1 को नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन अवार्ड्स 2020 में दूसरा पुरस्कार और ब्यूरो द्वारा मेरिट सर्टिफिकेट के लिए आंवला-II मिला।
ऊर्जा मंत्रालय ने ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) के सहयोग से 30वें राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार समारोह का आयोजन किया। इस वर्ष कोविड के कारण, समारोह का आयोजन हाइब्रिड तरीके से किया गया था।