गोवा स्थित मापुसा शहरी सहकारी बैंक (एमयूसीबी) के 100 कर्मचारियों में से 70 को इस साल जुलाई से अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक।
बैंक के नए परिसमापक ने कहा कि, परिसमापन करते समय सभी सरकारी मानदंडों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने संकेत दिया कि एक लाख से अधिक निवेशकों के दावों का निपटारा किया जाएगा।
गौरतलब है कि निवेशकों की एक टीम पिछले छह साल से लड़ाई लड़ रही है। बताया जाता है कि 397 सदस्यों में से सिर्फ 85 सदस्यों को ही इस साल मई तक 1.029 करोड़ रुपये की राशि मिल सकी है।