हरियाणा के सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि 10 जुलाई 2021 तक गन्ना किसानों का भुगतान कर दिया जाएगा।
उन्होंने यह घोषणा सोमवार को हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल संघ (शुगरफेड) के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक के दौरान की। सूचना निदेशालय, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस खबर को साझा किया गया।
उन्होंने बताया कि हाल ही में पेराई सत्र 2020-2021 के दौरान सहकारी चीनी मिलों ने 429.35 लाख क्विंटल गन्ने की खरीद की है, जिसकी कुल राशि 1500.83 करोड़ है, जिसमें से 1082.16 करोड़ रुपये गन्ना किसानों दे दिए गये हैं और शेष राशि का भुगतान 10 जुलाई 2021 तक किया जाएगा।