इफको नैनो यूरिया लिक्विड की एक और खेप को बुधवार को उर्वरक सहकारी संस्था के बोर्ड सदस्यों, अधिकारियों और अन्य लोगों की मौजूदगी में इसके अध्यक्ष बलविंदर सिंह नकई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह खेप हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना की गई है। इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यूएस अवस्थी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसे साझा किया।
नैनो यूरिया तरल किसानों द्वारा उपयोग करने में बहुत आसान है। नैनो यूरिया की 500 मि.ली. की एक बोतल एक एकड़ खेत में दो बार छिड़काव के लिए पर्याप्त है। अब किसान 45 किलो यूरिया की बोरी कंधे पर ले जाने के बजाय 500 एमएल की इफको नैनो यूरिया की बोतल आसानी से खेतों में ले जा सकते हैं।
इससे पहले, नैनो यूरिया की खेप को यूपी और जम्मू-कश्मीर के किसानों को झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। बैठक में भाग लेने के बाद बोर्ड के एक सदस्य ने कहा कि इफको बोर्ड की बुधवार को दिल्ली में हुई बैठक में नैनो यूरिया को देश के कोने-कोने में भेजने का फैसला किया गया है।