ताजा खबरेंविशेष

एनसीयूआई में फेरबदल; सावित्री और संध्या का बोलबाला

इस फेरबदल में दो महिलाएं सावित्री सिंह और संध्या कपूर को मुख्य विभागों का हेड बनाया गया है। बता दें कि श्रीमती सिंह आईसीए-एपी में लंबे समय से प्रतिनियुक्ति पर थीं और हाल ही में उन्होंने एनसीयूआई का पुनः कार्यभार संभालाजबकि श्रीमती कपूर हमेशा से एनसीयूआई मुख्यालय में काफी सक्रिय रही हैं।

सावित्री सिंह को शीर्ष निकाय के कई महत्वपूर्ण विभाग जैसे एनसीसीईअंतर्राष्ट्रीय संबंधआदि का कार्यभार सौंपा गया है। पहले एनसीयूआई की शिक्षा विंग “राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा केंद्र” (एनसीसीई) के प्रमुख डॉ वीके दुबे थे लेकिन अब सावित्री सिंह को एनसीसीई का प्रमुख बनाया गया है। वहीं रितेश डे इंटरनेशनल रिलेशन विभाग के प्रभुख थेवह भी सिंह को दिया गया है। उन्हें सहकारी शिक्षा कोष का प्रभारी भी बनाया गया हैजिसकी देखरेख पहले मोनिका खन्ना करती थीं।

एनसीयूआई सूत्रों के मुताबिक डिविजनल हेड को सीई की जगह सावित्री सिंह को रिपोर्ट करने को कहा गया है। इसके बाद सावित्री सीई को ब्रीफ करेंगी। एनसीयूआई के करीबी सूत्रों का कहना है कि सिंह को कार्यकारी निदेशक के रूप में पदोन्नत किए जाने की संभावना है।

इस फेरबदल में एनसीयूआई की निदेशक संध्या कपूर दूसरी महिला हैं जिन्हें महत्वपूर्ण विभाग सौंपा गया है। संध्या को पहले वित्त का प्रभार दिया गया था और अब उन्हें संपदा विभाग दिया गया है। यह विभाग पहले आशीष द्विवेदी (ईडी) के पास था जो अब केवल एक डिवीजन यानी प्रशासन का कार्य देखेंगे।

सामान्य सहकारी नीति (जीसीपी)सहकारी शिक्षा क्षेत्र परियोजनाएं और अंतर्राष्ट्रीय संबंध पहले केएन सिन्हा (ईडी) के पास थेलेकिन अब उन्हें जीसीपी और सहकारी डेटा बैंक का कार्य सौंपा गया है। सहकारी शिक्षा क्षेत्र परियोजना का कार्य अब राजीव शर्मा (निदेशक) देखेंगे।

एचआर (कार्मिक) विभाग डॉ वीके दुबे को दिया गया है जो पहले एनसीसीई के प्रमुख थे। हालांकि दुबे ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधी है लेकिन उनके दोस्त उनकी सेवानिवृत्ति से ठीक पहले उनके स्थानांतरण से काफी नाराज हैं।

उन्होंने कई ट्रेनिंग कार्यक्रमों के आयोजन में अहम भूमिका निभाई है और अगस्त में वह सेवानिवृत्त होने वाले हैं। एक आदमी को उसके करियर के अंतिम छोर पर स्थानांतरित करने का क्या मतलब है?, उनके दोस्तों ने पूछा।

भारतीयसहकारिता” से बात करते हुएएनसीयूआई के अध्यक्ष दिलीप संघानी ने कहा कि ये फेरबदल एनसीयूआई के कामकाज में नई ऊर्जा का संचार करने के उद्देश्य से किए गए हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close