उर्वरक सहकारी कृभको ने बुधवार को बिहार के खगड़िया जिले में स्थित पश्चिमी ताथा पैक्स में किसानों की एक बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता पैक्स के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने की।
इस अवसर पर कुमार ने किसानों को कृभको की भूमिका और किसानों के हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सहकारिता के लिए अलग मंत्रालय बनाया है जिससे सहकारिता आंदोलन को मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान कृभको के क्षेत्रीय अधिकारी अजय कुमार सिंह ने किसानों को जैविक खेती, उर्वरकों के संतुलित उपयोग, मिट्टी परीक्षण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कृभको ने किसानों के बीच मुफ्त जैव-उर्वरक और मास्क भी वितरित किए।