मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने हाल ही में राज्य सहकारी बैंक के परिसर में सहकारिता विभाग और विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित किया और सहकारी बैंकों के कामकाज की समीक्षा की।
इस अवसर पर आयुक्त सहकारिता एवं प्रशासक एपेक्स बैंक नरेश पाल कुमार, प्रबंध निदेशक पीएस तिवारी, सहकारिता संयुक्त आयुक्त अरविंद सिंह सेंगर, अरुणा दुबे, यतीश त्रिपाठी और जिलों के जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के सीईओ उपस्थित थे।
इस अवसर पर भदौरिया ने कहा कि उज्जैन, खरगोन और रायसेन के बैंकों ने किसानों को ऋण वितरण, वसूली और अन्य बैंकिंग गतिविधियों में दिए गए लक्ष्य को समय पर हासिल किया है। इसके विपरीत सतना, मुरैना और दतिया के सहकारी बैंकों की स्थिति बेहद कमजोर है।
उन्होंने कहा कि बैंकों की सुधार गतिविधियों के लिए वार्षिक कलैण्डर तैयार किया जाए। अगली बैठक इस आधार पर होगी कि किस बैंक में कितना सुधार हुआ है।