किसानों को खाद-बीज मुहैया कराने के अलावा, इफको ने पशुओं के इलाज के लिए मुफ्त एंबुलेंस सेवा शुरू की है।
पहले चरण में, इफको पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गांवों में नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा प्रदान कर रहा है और ऐसा बताया जा रहा है कि पशुपालक इसका जमकर लाभ उठा रहे हैं।
इस बारे में ट्वीट करते हुए इफको के एमडी डॉ यू.एस.अवस्थी ने लिखा, “पशुचिकित्सा महाविद्यालय एवं #पशुपालन विभाग, मेरठ में एक #इफको की अनूठी परियोजना चल रही है जिसमें विशेषज्ञों द्वारा पश्चिमी उत्तरप्रदेश के गाँवों में मुफ़्त एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से #पशु स्वास्थ्य समस्याओं के निदान एवं समुचित उपचार करना है जिससे पशुपालकों की आमदनी बढ़ सके।”
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इफको टीम को इसके लिए बधाई दी।
एमडी के अनुयायियों में से एक ने लिखा, “बहुत ही सराहनीय कार्य की पहल इफको इकाई द्वारा किया गया है फूलपुर के इर्द गिर्द गांवों में भी किसानों के पशुओं के लिए, यह पहल इफको फूलपुर इकाई द्वारा भी किया जाना चाहिए। आप के इस सराहनीय कार्य के लिए आपको बहुत-बहुत आभार एवं कोटि-कोटि प्रणाम”।