भारतीय रिजर्व बैंक ने नागर शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड, अहमदनगर, महाराष्ट्र पर आरबीआई दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के लिए पांच लाख रुपए का एक मौद्रिक जुर्माना लगाया है.
नागर शहरी सहकारी बैंक ने निर्देशकों को ऋण देने संबंधी आरबीआई के निर्देशों का उल्लंघन किया. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी किया जिसके जवाब में बैंक ने लिखित उत्तर प्रस्तुत किया. मामले को सुनने के बाद आर.बी.आई. इस निष्कर्श पर पहुंचा कि द्ण्ड लगाने का मामला बनता है.