रिजर्व बैंक ने दो सहकारी बैंकों – प्रवर सहकारी बैंक और बड़ौदा व्यापारी सहकारी बैंक – पर विभिन्न मानदंडों के उल्लंघन के लिए प्रत्येक पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
बड़ौदा व्यापारी सहकारी बैंक पर केवाईसी मानदंडों के पालन न करने के लिए दंडित किया गया है. नोटिस के जवाब को पढ़्ने के बाद आर.बी.आइ. संतुष्ट हो गया कि नियम का उल्लंघन हुआ है जिससे दंड लगाना जरूरी हो गया.