हिमाचल प्रदेश स्थित जोगिंद्र सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंधन ने अनियमितताओं में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए पूर्व शाखा प्रबंधक निशा रानी को निलंबित कर दिया है।
रानी बैंक की शांति और नौदी शाखा में प्रबंधक थी। उन पर तीन स्वयं सहायता समूहों को ठगने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि मामला प्रकाश में आने के बाद इन समूहों से जुड़ी महिलाओं ने 2018 में विजिलेंस विभाग को शिकायत दर्ज कराई थी और विजिलेंस के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की थी।
इतना ही नहीं उन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने नौदी शाखा प्रबंधक के पद पर रहते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार करके एक महिला को पांच लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया था।