साइबर अपराधियों ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित डोंबिवली नगरी सहकारी (डीएनएस) बैंक के सर्वर को हैक करके 1.51 करोड़ रुपये चुरा लिए।
पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अज्ञात हैकरों ने 12 मार्च को बैंक का सर्वर हैक कर लिया और डेटा के साथ छेड़छाड़ की। उन्होंने 1,51,96,854 रुपये इधर-उधर कर दिए।
“मानपाड़ा थाने में इस बाबत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धारा और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 65 के तहत मामला दर्ज किया गया है”, विज्ञप्ति के मुताबिक।
फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है। बैंक की महाराष्ट्र के 15 जिलों में 68 शाखाओं का नेटवर्क है।