हिमाचल प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक की हाल ही में आयोजित बोर्ड बैठक में बैंक के कर्मचारियों के लिए छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का निर्णय लिया गया।
साथ ही सहकारी समितियों, स्वयं सहायता समूहों व अन्य संस्थाओं को 10 लाख रुपये का ऋण देने की योजना को भी मंजूरी दी गई। इस बैठक की अध्यक्षता बैंक के चेयरमैन खुशीराम बलनाता ने की।
इस अलावा, लोक सेवा आयोग के माध्यम से सहायक प्रबंधक के पदों को भरने का भी निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर निदेशक शेर सिंह चौहान, प्रियव्रत शर्मा, पीताम्बर नेगी, राम गोपाल ठाकुर आदि उपस्थित थे।