केरल में हाल ही में आयोजित को-ऑपरेटिव एक्सपो-2022 को संबोधित करते हुए, वामनिकॉम की निदेशक डॉ. हेमा यादव ने युवाओं से सहकारी समितियों के माध्यम से देश के सामाजिक व आर्थिक विकास में भूमिका निभाने का आह्वान किया।
यह बात डॉ यादव ने इस मौके पर युवा और सहकारिता पर आयोजित एक सत्र को संबोधित करते हुए कही। इस सत्र का उद्घाटन केरल सरकार के मत्स्य पालन, सांस्कृतिक और युवा कल्याण मंत्री साजी चेरियन ने किया था।
कॉप एक्सपो का समन्वय डॉ. आदिला अब्दुल्ला, रजिस्ट्रार सहकारी समिति, केरल द्वारा किया गया था।
बता दें कि सहकारिता एक्सपो 2022 का आयोजन केरल के सहकारिता मंत्री वी.एन. वासवन के नेतृत्व में कार्य योजना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया था।