जम्मू-कश्मीर सहकारिता समिति रजिस्ट्रार शफकत इकबाल ने हाल ही में बडगाम का दौरा किया और सहकारी समितियों के कामकाज की समीक्षा की, ब्राइटर कश्मीर की एक रिपोर्ट के मुताबिक।
इस कड़ी में उन्होंने गौसिया सहकारी शैक्षणिक संस्थान पंजान चदूरा का दौरा किया। इकबाल ने किसान बिक्री एवं सेवा सहकारी समिति लिमिटेड मीरगुंड बडगाम के भी कामकाज का जायजा लिया।
उन्होंने सोसायटी प्रबंधन से किसानों को रियायती दरों पर उर्वरक उपलब्ध कराने को कहा।