वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार को नवगठित केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय में नया सचिव नियुक्त किया गया है। उन्होंने देवेंद्र कुमार सिंह की जगह ली है, जिन्हें राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का महासचिव बनाया गया है।
केरल कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार संसदीय मामलों के मंत्रालय में सचिव थे।
ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया। सबसे पहले उनका अभिवादन एनसीडीसी ने किया। एनसीडीसी ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “एनसीडीसी श्री ज्ञानेश कुमार, नए सचिव सहकारिता, भारत सरकार का स्वागत करता है। उन्होंने आज 2 मई 2022 को पदभार ग्रहण किया”।
संयोग से, एनसीडीसी के एमडी संदीप नायक भी जम्मू-कश्मीर कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।