राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जनता के पैसों का गबन करने वाली बहु-राज्य सहकारी समितियों पर शिकंजा कसा जाएगा।
सहकारिता विभाग की ओर से हाल ही में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए गहलोत ने अधिकारियों को ऐसी सहकारी समितियों की सूची केंद्र को भेजने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार को ऐसी समितियों के खिलाफ 94,164 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी से जुड़ी 31,000 शिकायतें हैं, वहीं आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी से संबंधित 41,000 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं।
सीएम ने बताया कि राजस्थान में 50 ऐसी बहु-सहकारी समितियां हैं, जिनमें से 12 का परिसमापन चल रहा है, जबकि शेष 38 का निरीक्षण सतर्कता प्राधिकरण के निर्देशन में किया जा रहा है।