लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में शाह ने कहा कि युवा सहकार योजना के तहत एनसीडीसी को तमिलनाडु से कोई प्रास्तव नहीं मिला है।
शाह ने कहा, “राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी), भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के तहत एक वैधानिक संगठन है, जो देश भर के सभी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में “युवा सहकार- सहकारी उद्यम सहायता और नवाचार योजना” लागू कर रहा है।
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 2019 में युवा सहकार-सहकारिता उद्यम सहायता और नवाचार योजना का शुभारंभ किया था।
यह योजना राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) द्वारा स्टार्ट-अप इंडिया और स्टैंड-अप इंडिया जैसे कार्यक्रमों पर सरकार के फोकस के अनुरूप तैयार की गई है, जिसका उद्देश्य नए और अभिनव विचारों वाले युवा उद्यमियों के लिए है।