महाराष्ट्र स्थित सिटीजन क्रेडिट कोऑपरेटिव बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 में शानदार प्रदर्शन किया है। बैंक का नेट एनपीए 9.64 प्रतिशत (2020-21) से घटाकर 2021-22 में ‘शून्य’ रह गया, वहीं शुद्ध लाभ में 75.07 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। बैंक ने 26.75 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है, जो 2020-21 वित्त वर्ष में 15.28 करोड़ रुपये था।
बैंक की 25वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान यह आंकड़े साझा किए गए। हालांकि वित्त वर्ष 2021-22 में, बैंक ने जमा और अग्रिम पोर्टफोलियो में थोड़ी गिरवट दर्ज की है। बैंक का कुल व्यापार 2020-21 में 4,756 करोड़ रुपये से घटकर 2021-22 वित्त वर्ष में 4,587 रुपये रहा गया।
31 मार्च 2021 तक बैंक की कुल जमा राशि 3,212 करोड़ रुपये और अग्रिम 1,375 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, बैंक का सकल एनपीए 5.03 प्रतिशत से घटकर 4.74 प्रतिशत रहा गया। सीआरएआर 24.76 प्रतिशत रहा।
31 मार्च 2022 तक पेड-अप शेयर पूंजी और कुल रिजर्व और फंड क्रमशः 14.84 करोड़ रुपये और 453 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने 31 मार्च 2021 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए आनुपातिक आधार पर 16 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की है।
बैंक की स्थापना 8 मई 1920 को बॉम्बे अर्बन कैथोलिक क्रेडिट सोसाइटी के रूप में की गई थी।
पाठकों को याद होगा कि हाल ही में सिटीजन क्रेडिट कोऑपरेटिव बैंक को शानदार प्रदर्शन के लिए केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा पुरस्कार से नवाजा गया था।