भारतीय रिज़र्व बैंक ने महाराष्ट्र के नासिक स्थित पद्मश्री डॉ. विट्ठलराव विखे पाटिल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर जारी दिशा-निर्देश को 18 अगस्त 2022 से लेकर 17 नवंबर 2022 तक तीन महीने की अवधि के लिए आगे बढ़ा दिया है।
आरबीआई की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, “उक्त निदेश जमाराशियों की निकासी/स्वीकृति पर कुछ प्रतिबंध और/या उच्चतम सीमा निर्धारित करते हैं। निदेश की प्रतिलिपि इच्छुक जनता के अवलोकनार्थ बैंक के परिसर में प्रदर्शित की गई है।”
भारतीय रिज़र्व बैंक परिस्थितियों के आधार पर निदेशों में संशोधन पर विचार कर सकता है। निदेश जारी करने का यह अर्थ नहीं लगाया जाना चाहिए कि भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा बैंकिंग लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।
बैंक अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार होने तक प्रतिबंधों के साथ बैंकिंग कारोबार करना जारी रखेगा, विज्ञप्ति के मुताबिक।