गुजरात के अमरेली स्थित सावरकुंडला तहसील में श्री खातीवाड़ी उत्पाद बाजार समिति ने पिछले सप्ताह एक भव्य समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर किसानों के बीच लैपटॉप बांटे गए।
इसका आयोजन केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला की मौजूदगी में किया गया।
समारोह में एनसीयूआई के अध्यक्ष दिलीपभाई संघानी, गुजकोमासोल के उपाध्यक्ष बिपिन गोटा, अमर डेयरी के अध्यक्ष अश्विन सावलिया, कृभको के निदेशक परेशभाई पटेल समेत अन्य उपस्थित थे।
संघानी ने अपने ट्विटर वॉल के जरिए इस खबर को साझा किया।