दिल्ली स्थित जामिया कोऑपरेटिव बैंक का लाभ तीन गुना बढ़कर वित्त वर्ष 2021-22 में 2.01 करोड़ रुपये हो गया है। इससे पहले यानि 2020-21 में यह केवल 57 लाख रुपये था।
बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 में सभी वित्तीय मानकों पर शानदार प्रदर्शन किया है। बैंक का कारोबार 378 करोड़ (2020-21) से बढ़कर 2021-22 में 395 करोड़ रुपये हो गया।
इसके अलावा, बैंक का जमा आधार 250.79 करोड़ रुपये से बढ़कर 272.27 करोड़ रुपये हो गया। ऋण और अग्रिम के क्षेत्र में बैंक ने थोड़ी गिरावट दर्ज की है, जो 127.27 करोड़ रुपये से घटकर 2021-22 में 123.68 करोड़ रुपये हो गई।
वित्त वर्ष के दौरान बैंक ने एनपीए खातों में 5.90 करोड़ रुपये की वसूली की। 31.03.2022 को बैंक का सकल एनपीए 1.97 करोड़ रुपये (15.94%) रहा, वहीं शुद्ध एनपीए ‘शून्य’ रहा। बैंक का सीआरएआर 20.54% रहा।
बैंक ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अपने शेयरधारकों को 10% लाभांश देने का प्रस्ताव रखा। बैंक का रिजर्व 33.06 करोड़ रुपये से बढ़कर 33.64 करोड़ रुपये हो गया।
इस बीच आज नई दिल्ली में बैंक अपनी छठवीं वार्षिक आम बैठक का आयोजन कर रहा है।