उत्तराखंड स्थित अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 में 5.19 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। इससे पहले यानि 2020-21 में यह 3.79 करोड़ रुपये था।
हाल ही में संपन्न बैंक की 51वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए इसके अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा कि बैंक 31 शाखाओं के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सुविधाएं मुहैया करा रहा है।
“दीनदयाल किसान कल्याण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों में अल्पावधि ऋण के लिए 87 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया था, जिसके विरुद्ध 81.99 करोड़ रुपये पहले ही 17174 सदस्यों को वितरित किए जा चुके हैं”, उन्होंने बताया।