भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मेघराज सिंह रतनू ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को सहकार भवन में रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां के पद का कार्यभार संभाला।
इस अवसर पर रतनू को निवर्तमान रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल ने रजिस्ट्रार के पद का कार्यभार सौंपा।
सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार मेघराज सिंह रतनू ने कहा है कि राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन कर गति प्रदान की जायेगी। इस कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि टीम भावना के साथ कार्य कर सहकारिता आंदोलन को बढ़ाया जाएगा। निवर्तमान रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल ने रजिस्ट्रार मेघराज सिंह रतनू का बुके भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर रजिस्ट्रार अतिरिक्त रजिस्ट्रार बैंकिंग ओमप्रकाश पारीक, अतिरिक्त रजिस्ट्रार प्रोसेसिंग जितेन्द्र शर्मा, प्रबंध निदेशक कॉनफैड दिनेश शर्मा, तकनीकी सलाहकार रजिस्ट्रार कार्तिकेय शर्मा, क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी बिजेन्द्र शर्मा ने को-ऑपरेटिव ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से बुके भेंट कर स्वागत किया।