पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक शानदार कार्यक्रम के दौरान इफको नैनो यूरिया लॉन्च किया। इस मौके पर इफको के मार्केटिंग डायरेक्टर योगेंद्र कुमार भी मौजूद थे।
नेपाल के किसानों को नैनो यूरिया उपलब्ध कराने के लिए इफको ने सी जी कॉर्प के साथ करार किया है।
इस खबर की घोषणा करते हुए इफको के एमडी डॉ यूएस अवस्थी ने ट्वीट किया, “यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इफको- सीजी कॉर्प ने खेती को बढ़ावा देने और उत्पादकता बढ़ाने के लिए आज नेपाल में नैनो यूरिया लॉन्च किया। श्री सुरेश प्रभु ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की और योगेन्द्र कुमार द्वारा मुख्य भाषण दिया गया। श्री निर्वाण चौधरी, एमडी, सीजी कॉर्प भी मौके पर उपस्थिति थे।
पाठकों को याद होगा कि इफको ने कई देशों में नैनो यूरिया लॉन्च किया है।