इफको ऑफिसर्स एंड इम्प्लाइज एसोसिएशन के प्रमुख ने दुनिया की शीर्ष 300 सहकारी संस्थानों में पहला स्थान हासिल करने पर उर्वरक सहकारी संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस.अवस्थी को बधाई दी।
एआईआईसीएफ के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, एआईआईईएफ के अध्यक्ष बृजेश कुमार, इफको के विपणन निदेशक योगेंद्र कुमार और पीआर हेड हर्षेंद्र सिंह वर्धन सहित अन्य लोगों ने अवस्थी को उनके कार्यालय में बधाई दी।
भारतीय सहकारिता को भेजी गई एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, “यह केवल आपके अनुकरणीय और अग्रणी नेतृत्व के कारण ही संभव हुआ है। नैनो यूरिया इस बात का जीता जागता उदाहरण है कैसे आपके नए रचनात्मक विचार से इफको निरंतर विकास पथ पर है।”
“भविष्य की पीढ़ियां नैनो उर्वरकों को एक क्रांतिकारी, रचनात्मक, भविष्यवादी उत्पाद के रूप में देखेगी। चूंकि, नैनो यूरिया पर्यावरण के अनुकूल है और इस उत्पाद पर सरकारी सब्सिडी का बोझ भी कम होगा”, विज्ञप्ति के अनुसार।