राज्य सहकारी बैंकों, जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों और शहरी सहकारी बैंकों ने 31 मार्च 2022 तक 11,75,358 करोड़ रुपये का डिपॉजिट दर्ज किया। यह बात केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कही।
“31 मार्च 2022 तक, राज्य सहकारी बैंकों, डीसीसीबी और यूसीबी का कुल डिपॉजिट क्रमशः 1,84,39,031, 12,80,06,218 और 7,84,67,512 रहा। नाबार्ड के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,00,159 पैक्स हैं।”
कराड ने आगे कहा कि देश में 352 जिला सहकारी बैंक और 34 राज्य सहकारी बैंक हैं, जो नाबार्ड की देखरेख में कार्य कर रहे हैं। देश में 1504 यूसीबी हैं। डीसीसीबी, एसटीसीबी और यूसीबी नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (एनएसीएच) के माध्यम से डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर में भाग ले रहे हैं।