सहकार भारती की मध्य प्रदेश इकाई ने राज्य में सहकारी समितियों का चुनाव समय पर नहीं कराने को लेकर भोपाल के अंबेडकर पार्क में भारी विरोध प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में सहकार भारती के कार्यकर्ता वहां एकत्रित हुए थे।
एमपी इकाई के प्रदेश अध्यक्ष नारायण चौधरी ने कहा, ‘हमारी मांग है कि सहकारी समितियों के चुनाव बिना किसी देरी के कराए जाएं। उन्होंने कहा कि संविधान के 97वें संशोधन में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सहकारी संस्थाओं के चुनाव में एक वर्ष से अधिक की देरी नहीं की जा सकती है।”
चौधरी ने आगे कहा, “अगर सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी तो हम प्रदेश के हर जिले में आंदोलन करेंगे।”
इस मौके पर सहकार भारती के प्रदेश महासचिव योगेंद्र सिंह, संगठन प्रमुख राकेश चौहान, प्रकाश रतन पारखी, कंचन सिंह, शिवनारायण पाटीदार, भूपेंद्र नायक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।