सहकार भारती वाराणसी (उत्तर प्रदेश) के कोषाध्यक्ष अमरेश कुशवाहा को उत्तर प्रदेश इण्डस्ट्रियल कोऑपरेटिव एसोसिएशन (यूपीका) का अध्यक्ष चुना गया है।
बुधवार को हुये चुनाव में हाफिजुद्दीन अंसारी उपाध्यक्ष के रूप में चुने गये हैं। बता दें कि यूपीका का मुख्यालय कानपुर में है और इसका चुनाव 25 साल बाद हुआ है।
चुनाव के तुरंत बाद, पत्रकारों से बात करते हुए कुशवाहा ने कहा, “हम बुनकरों के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे। बनारस की बनारसी साड़ी और बुनाई कला को बढ़ावा दिया जाएगा।”
इस बीच, सहकार भारती की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय, महासचिव प्रवीण सिंह जादौन और अन्य पदाधिकारियों ने यूपीका के नवनिर्वाचित बोर्ड को बधाई दी।
गौरतलब है कि प्रदेश भर में यूपीका के 27 बिक्री काउंटर हैं।