सहकारिता क्षेत्र में अध्ययन, अनुसंधान और विकास कार्य के लिए इफको और इरमा के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
इस एमओयू पर इरमा के निदेशक प्रो. उमाकांत दास और इफको के जेजीएम संतोष शुक्ला ने बुधवार को सहकारिता मंत्रालय में हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर सहकारिता मंत्रालय में अमित शाह के ओएसडी श्री के के त्रिपाठी, श्री प्रोफेसर हरेकृष्ण मिश्रा और सुश्री माधवी विप्रदास भी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि अमित शाह ने हाल ही में लोक सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा था कि देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए एक कोऑपरेटिव यूनिवर्सिटी की स्थापना के प्रयास किए जा रहे हैं।
बता दें कि पहले ऐसी अटकलें थी कि इस यूनिवर्सिटी को एनसीयूआई द्वारा चलाया जाएगा लेकिन अब ऐसी रिपोर्ट्स है कि इरमा सहकारी विश्वविद्यालय का संचालन करेगी। हालांकि भारतीय सहकारिता के पास इस बात को प्रूफ करने के लिए कोई ठोस जानकारी नहीं है।