शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मध्य प्रदेश कैबिनेट ने राज्य के 11.19 लाख डिफाल्टर किसानों का ब्याज माफ करने को मंजूरी दे दी है।
यह घोषणा राज्य के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने की। उन्होंने लिखा, “माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश कैबिनेट ने प्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों से संबंद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (पैक्स) के 2 लाख रुपए तक के 11.19 लाख डिफॉल्टर किसानों के ऊपर बकाया ब्याज की राशि 2123 करोड़ रुपये माफ करने के लिए ब्याज माफी योजना को मंजूरी देने का निर्णय लिया है।
उन्होंने आगे लिखा, “इसमें वे किसान भी शामिल हैं, जिन्होंने कर्ज माफी के लिए कमलनाथ सरकार में आवेदन किया था, लेकिन उन्हें इसका कोई लाभ नहीं मिल सका।”