केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट द्वारा लिये गये निर्णय का स्वागत किया, जिसमें खरीफ में यूरिया और डीएपी पर 1.08 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी बढ़ाने का निर्णय लिया।
शाह ने एक ट्वीट में कहा, “अंतरराष्ट्रीय बाजार में उर्वरकों के दामों में परिवर्तन के प्रभाव से किसानों को मुक्त रखने हेतु मोदीजी ने रबी फसलों की उर्वरक सब्सिडी को बढ़ाया व खरीफ फसलों के लिए यूरिया व DAP के लिए ₹1.08 लाख करोड़ की सब्सिडी को मंजूरी दी। इस किसानहितैषी निर्णय के लिए नरेंद्र मोदी जी का आभार।”
पाठकों को याद होगा कि नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रबी मौसम 2022-23 (01.01.2023 से 31.03.2023 तक) के लिए विभिन्न पोषक तत्वों यानी नाइट्रोजन (एन), फास्फोरस (पी), पोटाश (के) और सल्फर (एस) के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) दरों में संशोधन को लेकर उर्वरक विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और खरीफ मौसम, 2023 (1.4.2023 से 30.09.2023 तक) के लिए फॉस्फेट और पोटाश (पी एंड के) उर्वरकों के लिए अनुमोदित एनबीएस दरों को मंजूरी दे दी है।
सरकार किसानों को गुणवत्ता और सब्सिडी वाले पीएण्डके उर्वरक प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए खरीफ 2023 के दौरान 38,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी देगी।