बुधवार को एनसीयूआई मुख्यालय में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में, बिस्कोमॉन के अध्यक्ष और बिहार के नेता सुनील कुमार सिंह ने पैक्स की तर्ज पर जिला सहकारी बैंकों के लिए भी मॉडल उपनियम बनाने की मांग की।
अपने भाषण में सुनील ने सहकारिता मंत्रालय द्वारा पैक्स के हित में लिए गए फैसलों की सराहना करते हुए कहा, “पैक्स समितियों के लिए बनाए गए नए मॉडल उपनियम निश्चित रूप से उन्हें सशक्त बनाएंगे।
उन्होंने बताया, “राज्यों के जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में राज्य सरकार द्वारा मानदंडों को ध्यान में रखे बिना सीईओ की नियुक्ति की जाती है। डीसीसीबी में सीईओ की नियुक्ति आरबीआई के फिट एंड प्रॉपर मानदंड के आधार पर होनी चाहिए, ताकि इन बैंकों को राजनीति हस्तक्षेप से बचाया जा सके। क्या पैक्स की तर्ज पर डीसीसीबी के हित में भी कोई निर्णय लिया जा सकता है”, सुनील ने भारतीय सहकारिता से बातचीत में कहा।
इस मौके पर सुनील ने अमित शाह को मशहूर मधुबनी पेंटिंग से बनी शॉल भी भेंट की।
करीब डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में शाह ने जीसी सदस्यों को सहकारिता मंत्रालय की नई पहलों से अवगत कराया।