मणिपुर राज्य सहकारी संघ की प्रतिनिधि जिना पोत्सांगबम ने केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया।
जीना ने शाह के साथ अपनी मुलाकात पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री ने उन्हें धैर्यपूर्वक सुना और मामले में हस्तक्षेप का वादा किया। उन्होंने शाह से उनके एनसीयूआई दौरे से दौरान मुलाकात की।
भारतीय सहकारिता के साथ बातचीत में पोत्सांगबम ने बताया था कि राज्य में सांप्रदायिक दंगों के चलते मणिपुर में सहकारी समितियों को बड़ा नुकसान हो रहा है। एनसीयूआई और स्वयं सहायता समूहों की दो क्षेत्रीय परियोजनाएं इसका खामियाजा भुगत रही हैं।