दिल्ली स्थित कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 में सभी वित्तीय मापदंडों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। उक्त वित्त वर्ष में बैंक ने 9.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।
इस अलावा, 31 मार्च 2023 को बैंक का कुल कारोबार 1782 करोड़ रुपये (2021-22) से बढ़कर 1869 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का जमा आधार 1205 करोड़ रुपये से बढ़कर 1240 करोड़ रुपये हो गया, जबकि ऋण और अग्रिम 577 करोड़ रुपये से बढ़कर 629 करोड़ रुपये हो गया।
बैंक का नेट एनपीए और सीआरएआर क्रमश: 0.60 फीसदी और 13.77 फीसदी रहा। वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक ने 14.64 करोड़ रुपये का सकल लाभ कमाया।
कांगड़ा सहकारी बैंक की दिल्ली में 12 शाखाएँ हैं।