छत्तीसगढ़ के सहकारिता मंत्री रवीन्द्र चौबे ने हाल ही में राज्य के सहकारिता विभाग के कामकाज की समीक्षा की।
बैठक में चौबे ने अधिकारियों को आगामी धान खरीदी की तैयारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए और सहकारी बैंकों में रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की जाए।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक 13.62 लाख किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से 6,067 करोड़ रुपये का कृषि ऋण वितरित किया जा चुका है।
इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, रायपुर डीसीसीबी के अध्यक्ष पंकज शर्मा, सहकारिता विभाग के अधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।