अन्य खबरें

हरिद्वार डीसीसीबी ने कमाया 2.27 करोड़ रुपये का मुनाफा

हरिद्वार (उत्तराखंड) जिला सहकारी बैंक ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 2.27 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।

बैंक की 82वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुये, बैंक के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा, “31 मार्च 2023 तक बैंक का कुल जमा आधार 756 करोड़ रुपये (2021-22) से बढ़कर 824 करोड़ रुपये हो गया। बैंक किसानों को 1 रुपये तक ब्याज मुक्त अल्पकालिक कृषि ऋण प्रदान कर रहा है।”

उन्होंने कहा, “दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत 427 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया है।”

इस अवसर पर बैंक के सचिव/महाप्रबंधक विश्वविजय सिंह ने प्रतिनिधियों के समक्ष वर्ष 2022-23 का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।

बैठक में उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष मातवर सिंह रावत, हरिद्वार डीसीसीबी के निदेशक सुशील राठी, इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक राममजन सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close