ताजा खबरें

जयपुर डीसीसीबी ने कमाया अब तक का सर्वाधिक मुनाफा

राजस्थान स्थित जयपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 में 30.17 करोड़ रुपये का सकल लाभ कमाया, जो बैंक के इतिहास में सर्वाधिक है।

बैंक की पिछले सप्ताह आयोजित 72वीं वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता जयपुर डीसीसीबी के प्रशासक एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने की। वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक ने सभी वित्तीय मापदंडों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। बैंक का व्यवसाय मिश्रण 2,085 करोड़ रुपये (2021-22) से बढ़कर 2,304 करोड़ रुपये (2022-23) करोड़ हो गया।

31 मार्च 2023 तक बैंक का जमा आधार 1,147 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,193 करोड़ रुपये हो गया जबकि ऋण और अग्रिम 938 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,111 करोड़ रुपये हो गए।

बैंक की वार्षिक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए बैंक के प्रबंध निदेशक एम एल गुर्जर ने कहा, “हमने सभी वित्तीय मापदंडों पर अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने कारोबार में साल दर साल वृद्धि दर्ज कर रहे हैं।”

गुर्जर ने आगे कहा, हमने वित्त वर्ष 2021-22 की तुलना में वित्त वर्ष 2022-23 में 10-15 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। हम समाज के हर वर्ग तक पहुंचने के लिए ऋण विविधीकरण पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इसके अलावा, बैंक अपना मोबाइल एप्लिकेशन भी बना रहा है और हमें उम्मीद है कि इसे एक-दो महीने में लॉन्च किया जाएगा। हम शाखाएं खोलने की भी योजना बना रहा हैं”, उन्होंने कहा।

एजीएम के दौरान बैंक ने अपने शेयरधारकों के लिए 1.10 फीसदी लाभांश की घोषणा की। 31 मार्च 2023 तक बैंक ने 7.51 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इससे पहले यानी 2021-22 में यह 6.03 करोड़ रुपये था। बैंक का शुद्ध एनपीए ‘शून्य’ रहा जबकि सकल एनपीए 1.87 प्रतिशत रहा।

बैठक में जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश पूनिया, राजस्थान राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक भोमाराम, मनोहरपुर ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष खेमचंद यादव, सुगनचंद कपूरिया, ताराचंद चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close