एनसीयूआई के डिप्लोमा कोर्स के प्रतिभागियों ने अध्ययन के लिए भारतीय किसान उर्वरक सहकारी समिति (इफको) के मुख्य कार्यालय का दौरा किया।
इस मौके पर इफको के संयुक्त महाप्रबंधक संतोष शुक्ला ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और उन्हें इफको की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कृषि क्षेत्र में इफको के योगदान और स्वच्छ एवं टिकाऊ पर्यावरण बनाने में इसके प्रयासों के बारे में भी बात की।
इस अवसर पर, शुक्ला ने इफको बाजार, नैनो यूरिया और नैनो डीएपी सहित इफको की कुछ प्रमुख नवीन प्रथाओं और उपलब्धियों को सूचीबद्ध किया, जो कई भारतीय किसानों को लाभान्वित कर रही हैं।
पाठकों को याद होगा कि डिप्लोमा इन कोऑपरेटिव एजुकेशन एंड डेवलपमेंट का 28वां सत्र 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ था और इसमें मणिपुर, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, नागालैंड और असम के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।