ताजा खबरेंविशेष

राजफेड की 67वीं एजीएम आयोजित; कारोबार में वृद्धि

राजस्थान राज्य सहकारी विपणन महासंघ (राजफेड) ने हाल ही में अपनी 67वीं वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया, जिसमें बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान महासंघ ने 28.56 करोड़ रुपये का सकल लाभ कमाया।

31 मार्च 2023 तक राजफेड का टर्नओवर 1,396 करोड़ रुपये (2021-22) से बढ़कर 2,352 करोड़ रुपये हो गया। यह बैठक प्रमुख सचिव सहकारिता एवं राजफेड प्रशासक श्रेया गुहा के नेतृत्व में हुई।

वित्त वर्ष 2022-23 में राजफेड ने 3.98 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इससे पहले 2021-22 में शुद्ध लाभ 5.68 करोड़ रुपये था।

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए गुहा ने कहा कि क्रय विक्रय सहकारी समितियों में 500 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम का निर्माण किया जाएगा। “वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान राजफेड द्वारा किसानों की कुल 11.26 लाख मीट्रिक टन उपज खरीदी गई।”

उन्होंने बताया कि 1 लाख मीट्रिक टन डीएपी और 2 लाख मीट्रिक टन यूरिया के अग्रिम भंडारण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे।

गुहा ने आगे बताया, ”राजस्थान में 257 क्रय-विक्रय सहकारी समितियां हैं। राजफेड द्वारा जयपुर शहर के उपभोक्ताओं को घरेलू एवं वाणिज्यिक गैस का वितरण भी किया जा रहा है। वर्ष 2022-23 में 13.89 करोड़ रुपये की राशि के 1,38,136 गैस सिलेंडर वितरित किये गये।

इस मौके पर राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से आये प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार साझा किये।

इस बैठक में सहकारी समितियों के राज्य रजिस्ट्रार मेघराज सिंह रत्नू, राजफेड के एमडी हनुमान मल ढाका, इफको के निदेशक मांगीलाल डांगा, जयपुर सीसीबी के एमडी एमएल गुजर समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close