देश भर के सहकारी नेताओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और गुजरात स्थित कैरा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ (अमूल) को खड़ा करने में उनकी भूमिका को याद किया।
एनसीयूआई और इफको के अध्यक्ष दिलीपभाई संघानी ने भी गांधीनगर स्थित गुजकोमासोल मुख्यालय में पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
भारत के ‘लौहपुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 148वीं जयंती पर सरदार पटेल ऑडिटोरियम में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, अमूल ने एक शानदार समारोह का आयोजन किया, जिसमें एनडीडीबी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. मीनेश शाह, राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान, अमूल डेयरी के अध्यक्ष विपुलभाई पटेल, जीसीसीएमएफ के एमडी जयेन मेहता, अमूल डेयरी के एमडी अमित व्यास समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
इसके अलावा, कोबी और गुजरात राज्य सहकारी बैंक अजयभाई पटेल ने राज्य के स्थानीय सहकारी नेताओं के साथ केवडिया के सहकार भवन में पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की, जहां सरदार पटेल को समर्पित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की प्रतिमा बनाई गई है।